हेरात के चेशते शरीफ जिले में सलमा बांध अफगानिस्तान के सबसे बड़े बांधों में से एक है. इस डैम की मदद से करीब इलाके के हज़ारों परिवारों को सिंचाई के लिए पानी, और बिजली उपलब्ध होती है. सूत्रों की माने तो सलमा डैम की जल भण्डारण छमता 640 मिलियन क्यूबिक मीटर है. सलमा डैम हालिया सालों में अफगानिस्तान में भारत की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक रही है। 4 जून 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इसका उद्घाटन किया था। सलमा डैम को अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम के नाम से भी जाना जाता है।
लेकिन मौजूदा वक़्त में यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस डैम को तालिबानी आतंकियों ने अपने कब्ज़े में ले लिया है. इस बात की पुष्टि स्वयं तालिबानी प्रवक्ता युसूफ अहमदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है.
विस्तृत आपको ये जानकारी दे दें कि 4 अगस्त को तालिबानी आतंकियों ने भारत के बनाये इस डैम पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे अफगानी सैनिकों ने विफल कर दिया। अफगानी रक्षा मंत्रालय, ने इस हमले को लेकर अपनी सफाई देते हुए यह कहा की, अफगानी सेना ने इस कायराना हमले का जवाब देते हुए, कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
हालाँकि इससे पहले जुलाई में भी, तालिबान ने सलमा डैम को बमों के ज़रिये उड़ने की कोशिश की, खैरमकदम बम डैम के महज कुछ दूर जाके गिरी. लेकिन कहीं न कहीं तालिबान का यूँ भारत एवं भारत सम्बन्धी विकास योजनाएं जो अफ़ग़ानिस्तान में चलाई जा रही है, उसको अपना लक्ष्य बनाना, दोनों देशों के शांति के लिए एक खतरे का सन्देश हैं


अफगानिस्तान में जिस सलमा डैम का पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन... उस पर कब्जा जमा लिया तालिबान ने
sonographyhub
Posted 2 years ago 694 Views
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात के चेशते शरीफ जिले में सलमा बांध अफगानिस्तान के सबसे बड़े बांधों में से एक है, सलमा डैम. इस डैम की मदद से करीब इलाके के हज़ारों परिवारों को सिंचाई के लिए पानी, और बिजली उपलब्ध होती है

LOL

LOVED

PURE

AW

FUNNY

BAD!

EEW

OMG!

ANGRY
0 Comments